Asafoetida Water

*हींग का पानी*


हींग का पानी' पीने का लाभ  जो ‌आप  सुनकर दंग रह जाएंगे  हींग रसोई का बहुत अहम हिस्सा है यह भोजन का स्वाद तो बढ़ाती ही साध में घर की डाक्टर भी है जानिए

 रात को सोने से पहले हींग के चूर्ण को पानी में घोलकर पिएं   सुबह पेट पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

  भूख नहीं लगती या भूख कम लगती है, तो भोजन करने से पहले हींग को घी में भूनकर अदरक और मक्खन के साथ खाने से भूख खुलकर लगेगी।

 शरीर में कांच, कांटा या कोई भी चीज चुभ जाए और नहीं निकल रही हो तो  उस स्थान पर हींग का पानी या लेप लगाएं। चुभी हुई चीज अपने आप ही बाहर निकल आएगी

 अगर कान में दर्द हो रहा हो, तो तिल के तेल में हींग को गर्म करके, उस तेल की एक-दो बूंद  ( गुनगुनी) कान में डालने से कान का दर्द से छुटकारा मिल जाएगा। 
ध्यान रहे कान में कोई सुराख नहीं हो

 दांतों में कैविटी हो या दांतों में कीड़े हैं, तो रात को दांतों में हींग लगाकर या दबार सो जाएं। कीड़े अपनेआप निकल आएंगे

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner