Starfruit
*कमरख* *starfruit*
कमरख
वह फल है। जो स्वाद और सेहत दोनों के लिए जाना जाता है कमरख का प्रयोग औषधि के रूप में भी किया जाता है।
कई आयुर्वेदिक ग्रन्थों में कमरख का वर्णन कर्मरंग नाम से देखने को मिलता है।
कमरख के सेवन से कफ-वात, पित्त विकार को ठीक किया जा सकता है। कमरख भूख जगाने वाला और रुचिकारक फल है
उल्टी और दस्त होने की हालत में कमरख के फल बेहद लाभदायक होते हैं। इनके सेवन से अत्यधिक प्यास लगना भी रुकता है।
कमरख के फल का 5 से 10 मिली रस का सेवन करने से खूनी पेचिश की बीमारी ठीक होती है।
खूनी बवासीर के मरीज को कमरख का 5 से 10 मिली रस रोजाना पिलाने से खूनी बवासीर में लाभ होता है। रस नहीं हो तो 1 या 2 कमरख को रोज खाने से भी खून आना बंद हो जाता है।
विटामिन सी की कम होने की स्थिति में कमरख रामबाण औषधि है
स्कर्वी विटामिन C की कमी से होती है स्कर्वी से पीड़ित व्यक्ति को खून की कमी, अपंगता, लगातार खून बहना, इत्यादि समस्याएं आती हैं। रोगी को कमरख के पके हुए फल खाने चाहिए। इससे रोगी को लाभ होता है।
☯️
Comments
Post a Comment