DENGUE

*डेंगू*


शहर में मच्छरों की भरमार से कई बिमारियां फैल रही है  डेंगू एक खतरनाक बामारी है अगर समय रहते इसका उपचार नहीं करवाया तो ये जानलेवा हो सकती है

डेंगू बुखार फैल रहा है। इससे बचाव के लिए

 नारियल का तेल घुटनों से लेकर पैर की उंगलियों तक लगाएं। यह सुबह से लेकर रात तक एंटीबायोटिक परत की तरह काम करता है। 

डेंगू का मच्छर घुटने की ऊंचाई से ऊपर नहीं उड़ सकता। 

डेंगू से पीड़ित को  छोटी  हरी इलायची के दानों को मुंह के दोनों तरफ रखें, ध्यान रखें कि इन्हें चबाएं नहीं। इसे खाली मुंह में रखने से रक्त कोशिकाएं सामान्य हो जाती हैं और प्लेटलेट्स तुरंत बढ़ जाते है एक ऐसी दवा है जो डेंगू रोगी को 48 घंटे में ठीक कर सकती है

 यदि किसी को डेंगू या सामान्य बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम हो गए हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें 

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner