HEAR FALL
*बाल झड़ना*
आज कल के खान-पान और दिखावे की जीवनशैली में बालों का झड़ना आम समस्या है
इस समस्या से छुटकारा पाने के कई उपाय हो सकते हैं।
*कुछ घरेलू उपाय*
बालों में नारियल तेल लगाएं और नींबू का रस मिलाकर मालिश करें।
आंवला और शिकाकाई को पानी में उबालकर बालों को धोएं।
बालों में बादाम तेल लगाएं और मालिश करें।
एलोवेरा जेल को बालों में लगाएं और मालिश करें।
विटामिन ई कैप्सूल को बालों में लगाएं और मालिश करें।
बालों में भृंगराज तेल लगाएं और मालिश करें।
आंवला चूर्ण को पानी में मिलाकर बालों को धोएं।
शिकाकाई चूर्ण को पानी में मिलाकर बालों को धोएं।
त्रिफला चूर्ण को पानी में मिलाकर बालों को धोएं।
*खान-पान*
विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
विटामिन सी
ओमेगा-3 फैटी एसिड
जिंक व आयरन
डॉक्टर की सलाह से ले
*कोई भी दवा लेने से पहले डाक्टर से सलाह अवश्य लें*
☯️
Comments
Post a Comment