Blockage
*ब्लॉकेज*
आज कल के खान-पान में दिखावा ज्यादा और पोष्टिकता घट गई है परिणाम बिमारियों घेरने लगी है बहुत छोटी छोटी उम्र में हृदयाघात होने लगे हैं कारण *ब्लोकेज* इन से छुटकारा पाने के लिए
लौकी का 200 ग्राम रस छिलके सहित
इसमे 7-8 पत्ते पुदीने के ,
7-8 पत्ते तुलसी के
, 4- 5 काली मिर्च का पावडर,
एक चुटकी सेंधानमक
, रोज सुबह खाली पेट ले आधा घंटा कुछ भी नही खाए
15 से 30 दिन लेने के बाद बंद कर दे
3 - 4 महीने बाद फिर लौकी का रस दुबारा ले
सभी तरह के ब्लॉकेज खत्म हो जायेगे
ध्यान रहे
लौकी ताजी हो एव मुलायम हो, कड़वी न हो रसायनों द्वारा उपचारित नहीं हो
लौकी का रस निकालते समय लौकी को चखकर देखे, लौकी बिल्कुल कड़वी नही होनी चाहिये, कड़वी जहरीली होती है
☯️
Comments
Post a Comment