BANYAN TREE
वट वृक्ष एक पूज्यनीय पेड़ है इसे यों ही नहीं पूजते यह गुणों से भरपूर है जानिए
बिवाई की फटी हुई दरारों पर बरगद का दूध भरकर मालिश करने से कुछ ही दिनों मे ठीक हो जाती है।
जले हुए स्थान पर बरगद की कोपल या कोमल पत्तों को दही में पीसकर लगाने से जलन कम हो जाती है।
बरगद के कड़े हरे शुष्क पत्तों को दरदरा पाउडर बना लें दो चम्मच पावडर को 1 किलो पानी में उबालें चौथाई बच जाने पर इसमें 1 ग्राम नमक मिलाकर सुबह-शाम पीने से हर समय आलस्य आना कम हो जाता है।
बरगद की जटा के 5 ग्राम अकुंरों को पानी में घोटकर और छानकर पिलाने से खून की उल्टी नहीं होती है।
बरगद की पेड़ की टहनी या इसकी शाखाओं से निकलने वाली जड़ की दातुन करने से दांत मजबूत होते हैं
गठिया के दर्द में बरगद के दूध में अलसी का तेल मिलाकर मालिश करने से लाभ मिलता है
दमा के रोगी को बड़ के पत्ते जलाकर उसकी राख लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग पान में रखकर खा से लाभ मिलता है।
☯️
Comments
Post a Comment