Arjun ki Chahal
*अर्जुन की छाल*
हृदय रोगियों के लिए सस्ता व निरापद उपाय
अर्जुन की छाल का 2/3 ग्राम पावडर आधा ग्लास गरम पानी में मिलाकर उबाल ले, और खूब उबालने के बाद इसको चाय की तरह पी ले।
इसमें स्वाद के लिए शकर आदि मिला सकते हैं
ये हाई BP को
कोलेस्ट्रोल को
ट्राईग्लिसाराईड को ठीक करके
मोटापा भी कम करेगा
हार्ट की नसों में ब्लोकेज को भी ठीक कर देती है अर्जुन की छाल ।
दिल कमजोर है तो रोजाना अर्जुन की छाल लीजिये
दिल बहुत मजबूत हो जायेगा
बढ़ा हुआ ESR ठीक होगा।
अर्जुन की छाल ह्रदय रोगों में रामबाण है
☯️
Comments
Post a Comment