Stomach Disease
*पेट के रोगों का रामबाण*
पेट से सारे शरीर को स्वस्थ रखता है अगर पेट में तकलीफ हो तो किसी भी काम करने का जी नहीं करता
पेट की तकलीफों को दूर करने के लिए ये घरेलू उपाय अपनाए
250 ग्राम छोटी हरड़
500 ग्राम अरंडी तेल
100 ग्राम सौंफ
100 ग्राम अजवाइन
100 ग्राम इसबगोल व
30 ग्राम काला नमक
ले
छोटी हरड़ को अरंडी के तेल में भूनें जब फूलकर गुलाबी सी हो जाएं तो ठंडा करके पीस लें।
अब 50-50 ग्राम सौंफ व अजवायन को अलग अलग भूनकर पीस लें और 50-50 ग्राम सौंफ अजवायन को कच्चा ही पीस लें।
अब इसमें 100 ग्राम ईसबगोल और 30 ग्राम काला नमक डालकर सबको मिला लें।
आप की दवा तैयार है रात को सोते समय गुनगुने पानी से एक चम्मच लें लें
पेट खुलकर साफ होगा, गैस, एसीडिटी पेट की जलन, खट्टी डकार, बदहजमी, मंदाग्नि, भूख कम लगना, सिर दर्द लिवर दोष आदि मे रामबाण है।
☯️
Comments
Post a Comment