PAN
*पान*
पान भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है भारत में पान खाना और खिलाना सदियों से से अंदर सत्कार का प्रतीक रहा है पान खाना और खिलाना केवल आदर सत्कार ही नहीं इसके पीछे पान के औषधीय गुण छिपे हुए है पान खाने से किडनी से जुड़ी बीमारियों में राहत मिलती हैं।
पथरी की समस्या में गुणकारी है दाँतों से जुड़ी समस्याएं दूर करता है
पान खाने से मसूड़ों की सूजन में गांठ में राहत मिलती है व श्वसन नली के रोगों से बचाता है
पान पेशाब कम आने की समस्या को दूर करता है व
मुँह के छालों में फ़ायदेमंद है पान भूख को बढ़ाता है
मुंह से बदबू आती है तो बदबू ही दूर नहीं होगी बल्कि पारिया जैसे रोग भी दूर होते हैं।
पान खाने से कब्ज जैसी समस्या दूर हो जाती है और यह आसानी से आपके खाने को पचाती है।
पान में एंटीफ्लेमएंट्री और एंटीऑक्सीडेंट गुण होने के कारण इतने चीजों में सबसे ज्यादा लाभदायक है।
☯️
Comments
Post a Comment