PAN

*पान*


gharkedoctor
PAN

पान भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है भारत में पान खाना और खिलाना सदियों से से अंदर सत्कार  का प्रतीक रहा है पान खाना और खिलाना केवल आदर सत्कार ही नहीं इसके पीछे पान के औषधीय गुण छिपे हुए है पान खाने से किडनी से जुड़ी बीमारियों में राहत मिलती हैं।
पथरी की समस्या में गुणकारी है दाँतों से जुड़ी समस्याएं दूर करता है ‌
 पान खाने से मसूड़ों की सूजन में गांठ में राहत मिलती है व श्वसन नली के रोगों से  बचाता है
पान पेशाब कम आने की समस्या को दूर करता है व
मुँह के छालों में फ़ायदेमंद है पान भूख को बढ़ाता है
मुंह से बदबू आती है  तो बदबू ही दूर नहीं होगी बल्कि पारिया जैसे रोग भी दूर होते हैं।
पान खाने से कब्ज जैसी समस्या दूर हो जाती है और यह आसानी से आपके खाने को पचाती है।
पान में एंटीफ्लेमएंट्री और एंटीऑक्सीडेंट गुण होने के कारण इतने चीजों में सबसे ज्यादा लाभदायक है।

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner