NAIL

*नाखूनों की देखभाल*   

     नाखून सड़ना एक आम समस्या है जो कई कारणों से हो सकती है, जैसे कि फंगल संक्रमण, बैक्टीरियल संक्रमण, या नाखून की देखभाल में कमी। 

 कुछ घरेलू उपाय जो नाखूनों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं

1 कप गर्म पानी में 1 चम्मच नमक मिलाएं।
इस  में अपने हाथों को 15-20 मिनट तक डुबोए रखें।
इससे नाखून व अंगुलियों साफ करके  संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है- अथवा नींबू और तुलसी के रस को मिलाकर नाखून पर लगाएं।
 संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है                टी ट्री ऑयल को नाखून पर लगाएं।
इससे नाखून के आसपास के क्षेत्र को साफ करने में मदद मिलती है और संक्रमण कम होता है 

साबुन लगाकर अपने हाथों को धोएं गर्म पानी से धोये
इससे नाखून के आसपास के क्षेत्र को साफ करने में मदद मिलती है और संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है।

इसी तरह

एलोवेरा जेल को नाखून पर लगाए
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।
इस पेस्ट को नाखून पर लगाएं।
इससे नाखून के आसपास के क्षेत्र को साफ होगा और संक्रमण को कम करने में मदद मिलेगी

नाखूनों की देखभाल नियमित रूप से करें उन्हें साफ और सूखा रखे

*नाखून की देखभाल*

नाखून को नियमित रूप से काटें।
नाखून को साफ और सूखा रखें।
 नाखून पर नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखून को साफ करें।
नाखून के आसपास के क्षेत्र को साफ रखें।

तकलीफ ज्यादा है, तो डॉक्टर से परामर्श लें 

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner