Children with fever
*बच्चों को बुखार*
छोटे बच्चों की बिमारियों में सावधानी बरतनी पड़ती है क्यो की उन का शरीर नाजुक होता है
*साधारणतया बच्चो को होने वाले बुखार का उपचार*
तुलसी के पत्तों का काढ़ा बच्चे के बुखार को कम करने में मदद कर सकता है। एक कप पानी में कुछ तुलसी के पत्ते डालें और इसे उबालें। जब कढ़ा थोड़ा ठंडा हो जाए, तो उसे चावल के पानी ( मांड )के साथ मिलाकर बच्चे को दें।
सौंठ (अदरक) एंटी-इन्फ्लेमेटरी और शीतल गुणों से भरपूर होता है। आप एक चम्मच सौंठ को पीसकर पानी में उबालके ठंडा करें। अब इसे बच्चे को दें जिससे उसका बुखार कम हो सके।
एक तौलिया ठंडे पानी में डालें और इसे बच्चे के शरीर के ऊपर रगड़ें। यह शरीर की गर्मी को कम करने और बुखार को उतारने में मदद कर सकता है।
यदि बच्चे का बुखार कम नहीं हो रहा हो तो अपने चिकित्सक से सलाह लें
☯️
Comments
Post a Comment