Antiacid Powder

*ENO बनाये*

गैस बदहजमी खट्टी डकारें एसीडिटी। आदि होने पर ENO एक कारगर उपाय है 
बाजार में बहुत मंहगा मिलता है आप घर में इसे बहुत सस्ता और शुद्ध बना सकते हैं

ENO  जैसा बनाने के लिए 
1---4ग्राम नीबू सत्व 
2----5.5 ग्राम खाने वाला सोडा (मीठा सोडा)
3-----0.5 ग्राम सेंधा नमक

ज्यादा बनाने के लिए इसी अनुपात में सामग्री बढ़ा सकते हैं

सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर airtight कांच की बोतल में भरकर रखे।

बिल्कुल ENO जैसा बन जाएगा

 उपयोग में लेने के लिए एक गिलास पानी में 3-4 ग्राम डाल कर अच्छे से मिलाए  और तुरंत पी जाए

ये सामान ज्यादा तर घर पर ही मिल जायेगा
अन्यथा किसी भी किरने की दुकान पर मिल जाएगी

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner