Urinary Bladder

gharkedoctor
Urinary Bladder

मूत्राशय के रोग..



बार बार पेशाब लगती हो, जलन होती हो, दर्द होता हो तो ऐसे रोगों को  ठीक करने के घरेलू उपाय

जीरा और मिश्री  दोनो 2-2 ग्राम लेकर दोनों  को पीसकर ठंडे पानी के साथ दिन में तीन बार सेवन करने से रुका हुवा मुत्र खुलकर होता है, 

 यदी किसी भी कारण से मुत्र बाहर न निकलता हो, रुक गया हो अरंड का तेल 40ml एक ग्लास गरम पानी के साथ पी लें। इस से    पेशाब खुलकर आएगा।

 देसी बेर के पत्ते पीसकर पेडू पर लगाने से पेशाब की जलन ठीक हो जाती है।

गन्ने को चूसने से या गन्ने का रस पीने से पेशाब की जलन रुक जाती है।

केले के छाल का रस 40ml और 20 ग्राम देसी घी को मिलाकर पीने से बंद हुवा पेशाब खुल जाता है।

 सूखा आंवला, काला जीरा दोनों को समान मात्रा मे लेकर कूट पीस कर रख ले और रोज सुबह शाम 3 ग्राम की मात्रा शहद के साथ बच्चों को चटाने से बिस्तर पे पेशाब नही करेगे।

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner