TURMERIC WATER

 हल्दी का पानी
gharkedoctor,

                                                     TURMERIC WATER

हमारे रसोई के मसाले सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाते सेहत के रखवाले भी है जानिए उनमें से एक हल्दी

पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह फायदें

 सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है.

 रोज  हल्दी का पानी पीने से खून में होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है.

 हल्दी का पानी  टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को ठीक करता है. हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं.

हल्दी  का पानी खून को  पतला करके गाढ़ा होने से बचाता है. जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है.

 हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिला कर पीने से  शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है जिसे से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता 

 हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौंदर्य को बढ़ाते हैं.

शरीर में किसी भी तरह की सूजन  हो हल्दी का पानी का सेवन करें. हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है जो सूजन और जोड़ों में होने वाले असाहय दर्द को ठीक कर देता है. सूजन की अचूक दवा है हल्दी का पानी.

हल्दी कैंसर से लड़ती है और उसे बढ़ने से रोक देती है. हल्दी एंटी.कैंसर युक्त होती है. यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दीवाला पानी पीएगें तो आपको भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगें.

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner