Stammer
*तुतलाहट*
बच्चा तुतलाकर बोलता हो तो उसकी आवाज सभी को अच्छी लगती है पर ज्यो ज्यो बच्चा बड़ा होता है तुतलाहट घबराहट पैदा करती है
तुतलाहट दूर करने के कुछ घरेलू उपाय
बच्चा अगर दो-तीन साल का होने पर भी तुतलाए तो आप
ब्राम्ही के हरे पत्ते (यदि बच्चा खा सके तो) खिलाएं। इससे उसकी जीभ का मोटापन व कड़ापन दूर होगा और वह साफ
बोलने लगेगा।
बड़े बच्चों को रोजाना सुबह आंवला चबाने को दें और रात को
सोते समय एक चम्मच आंवला पाउडर गुनगुुने पानी के साथ दें।
तुतलाहट में लाभ होगा।
☯️
Comments
Post a Comment