Ficus Religiosa

*पीपल*


gharkedoctor
Ficus Religiosa


पीपल को यो ही नहीं पूजते यह मानव जाति को ईश्वर का वरदान है पीपल
अकेला ऐसा पेड है जो दिन और रात दोनो समय आक्सीजन देता है

पीपल के ताजा 6-7 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे डालकर चोथाई रहने तक उबाले,ठंडा होने पर पिए *ब्रर्तन स्टील या एल्युमिनियम का नहीं हो* आपका ह्रदय एक ही दिन में ठीक होना शुरू हो जाएगा

पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड़ में मिलाकर सुबह दोपहर शाम खायेँ, किंतना भी पुराना दमा ठीक कर देता है

पीपल के ताजा 4-5 पत्ते लेकर पीसकर पानी मे मिलाकर पिलाये,1- 2 बार मे ही पीलिया में आराम आना शुरू हो जाएगा

पीपल की छाल को घिसकर घाव में लगाये तुरंत आराम देता है

पीपल की छाल को देशीखांड मिलाकर दिन में 5-6 बार चूसने  से कोई भी नशा छूट जाएगा

पीपल के पत्तों का काढ़ा पिये, फेफड़ो, दिल ,अमाशय और लीवर के सभी रोग 
किडनी के रोग व पथरी को तोड़कर बाहर करता है

पीपल की फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर देशीखांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, महिलाओ के गर्भशाय और मासिक समय के सभी रोग ठीक करता है
 बच्चो का तुतलाना ठीक कर देता है और दिमाग बहुत तेज करता है

किंतना भी पुराना घुटनो का दर्द हो, पीपल के नीचे बैठे 30-45 दिन में सब खत्म हो जाएगा अगर डिप्रेशन में है तो भी दूर हो जाएगा

शरीर मे कहीे भी  कैसे भी खून आता हो महिलाओ को मासिक समय मे रक्त अधिक आता हो, बाबासीर में रक्त आता हो, दांत निकलवाने पर रक्त आये ,चोट लग जाये, 8-10 पत्ते पीसकर,छानकर पी जाएं, तुंरत रक्त का बहना बंद हो जाएगा

शरीर मे सूजन हो, दर्द हो, पीपल के पत्तों को गर्म करके बांध दे, आराम आ जायेगे

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner