Dysuria
*पेशाब में जलन*
पेशाब में जलन होना आम समस्या है लेकिन बहुत से लोग इसे बहुत हल्के में लेते हैं। कभी-कभी यह कुछ समय के लिये ही होती है और कभी यह महीनो तक चलती है। इस के कई कारण हो सकते हैं जैसे- मूत्र पथ संक्रमण, किडनी में स्टोन या डीहाइड्रेशन आदि। पेशाब में जलन को ठीक करने के कुछ घरेलू उपचार
*भिन्डी की सब्जी खाने से पेशाब की जलन दूर होती है तथा पेशाब साफ और खुलकर आता है*
नारियल का पानी डीहाइड्रेशन तथा पेशाब की जलन को ठीक करता है।
*खूब पानी पिये जिस से शरीर में पानी की कमी नहीं हो और पेशाब पीले रंग की दिखाई पड़े तो दिन में कुछ घंटो के भीतर 2-3 गिलास पानी पिये। अगर पेशाब करने के बाद अधिक देर तक जलन हो तो आपको मूत्र मार्ग में संक्रमण है*
खट्टे फल खाइये इसमें सिट्रस एसिड होता है जो कि मूत्र संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है।
*आवला का रस भी पेशाब की जलन को ठीक करने में सहायक है*
एक गिलास पानी 1 चम्मच धनिया पाउडर रातको डाल दे सुबह उसमें चीनी या गुड मिला कर पी ले
*जननांग की स्वच्छता बनाए रखें। कई बार, योन संक्रमण होने की वजह से भी मूत्र मार्ग को प्रभावित करते है*
कपड़े को गीला करके नाभि पर रखे तो पेशाब में और पेशाब की जगह होनेवाली जलन शीघ्र ही कम हो जायेगी |
*चिकित्सक से सलाह लेकर ही चिकित्सा शुरू करें*
☯️
Comments
Post a Comment