Warts
*मस्से*
मस्से अगर चेहरे पर हो जाए तो चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है इन से छुटकारा पाने के कुछ उपाय
बेकिंग (खानेवाला)सोडा और अरंडी तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर मस्सो पर लगाने से मस्से धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं।
बरगद के पत्तों का रस मस्सो पर बहुत ही असरदार होता है। इसके रस को त्वचा पर लगाने से त्वचा मुलायम हो जाती है और मस्से अपने-आप गिर जाते हैं।
खट्टे सेब का जूस दिन में तीन चार बार मस्से पर लगाइए। मस्से धीरे-धीरे झड़ जाएंगे।
चेहरे को अच्छी तरह धोकर रूई को सिरके में भिगोकर तिल-मस्सों पर लगा कर दस मिनट बाद गर्म पानी से चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में मस्से खत्म हो जाएंगे।
कच्चा लहसुन कुचल कर मस्सों पर लगाकर पट्टी बांध कर एक सप्ताह तक रहने दें। एक सप्ताह बाद पट्टी खोलने पर मस्से गायब हो जाएंगे
मस्सों से जल्दी छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा के जैल का भी उपयोग कर सकते हैं
हरे धनिए को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे रोजाना मस्सों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में परिणाम सामने आ जाएगा
☯️
Comments
Post a Comment