Useful Tips

*कुछ उपयोगी नुस्खे*


gharkedoctor
Useful Tips

 
1 ग्राम इलायची के पाउडर को आँवले के रस या पाउडर के साथ सेवन करने से दाह, पेशाब और हाथ-पैरों की जलन दूर होती है |

आधा ग्राम इलायची दाने का चूर्ण और 1-2 ग्राम पीपरामूल चूर्ण को घी के साथ रोज सुबह चाटने से ह्रदयरोग में लाभ होता है

ह्रदय के लिए फायदेमंद
रात को भिगोये हुए 4 बादाम सुबह छिलका उतारकर 10 तुलसी पत्तों और 4 काली मिर्च के साथ अच्छी तरह पीस कर आधा कप पानी में  घोल कर पीने से कई प्रकार के रोगो में लाभ होता है खासकर ह्रदयरोगों में लाभ होता है | इससे मस्तिष्क को पोषण मिलता है व् रक्त की वृद्धि भी होती हैं | 


☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner