Stomach

*पेट  का दर्द*

gharkedoctor
Stomach


पेट मे खाना खाने के बाद पेट मे दर्द होता है , गैस बनने लगती है . कभी- कभी बैठे- बैठे पेट मे मरोड और दर्द होता है।  सफर के दौरान जी मिचलाता हो 
  
*इलाज़ के लिए*

1      250 ग्रामअजवाइन,            
2    150 ग्राम नींबू

3     50 ग्राम सैधा नमक
 
काँच बर्नी मे अजवाइन भर लिजिए लिजिये . उस पर  नीबू निचोडीएे .  नीबू को इस तरह से निचोड़े कि रस  अजवाइन् सोख ले फिर  बर्नी को हल्की धूप मे कपडे से ढक के मुंह बाध कर रख दे 
जब अजवाइन नींबू के रस को पूरी तरह  पी जाएं तो उसमे सेंधा नमक अच्छी तरह मिला ले .
 बर्नी कोअच्छे से एयर टाइट बन्द करे . दवा को छोटी शीशीयो मे भी भर के रख सकते है।


 दर्द  अगर नाभि के उपर दर्द हो या मुँह से डकार आये , छाती पर जलन हो , मुँह में खाए हुए अन्न का अंश आये ........तब इस चूर्ण को एक चम्मच मुँह मे लेकर चूसना है।

 दर्द नाभि के नीचे हो , नीचे से गैस पास हो , नाभि के नीचे भारीपन हो ,तो इसका मतलब खाना आँत मे फँसा है, या पिरियड के दर्द हो , तब एक चम्मच चूर्ण फाँक उपर से गरम पीए
अब जिसे सिर्फ गैस की दिक्कत हो, खाना सही न पचता हो और पेट मे भारीपन हो ,वो खाने के आधा से एक घंटे बाद इसे चाहे चूस ले या फाँक के गरम पानी पी ले।

जिन्हे गठिया का दर्द है या जोडो मे दर्द हो वो  भी इसे ले क्योंकि ये वातनाशक है।

 बडो के लिये एक चम्मच

 बच्चो के लिये आधा चम्मच है।

पेट मे कभी कैसा भी दर्द हो तो इसका सेवन लाभदायक है ।

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner