Pain Reliever
दर्द कैसा भी हो इंसान को बेहाल कर देता है इस से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय
पेट दर्द, गैस, बदहजमी और पेट फूलने की समस्या में हींग का सेवन लाभकारी है। दर्द होने पर हींग का घोल पेट पर लगाना भी असरकारी होता है।
अदरक की तासीर गर्म होती इसलिए सर्दी से होने वाले दर्द में सर्दी खांसी से उपजा दर्द या फिर सांस संबंधी तकलीफ, जोड़ों के दर्द, ऐंठन और सूजन में अदरक बहुत लाभकारी है।
जोड़ों के दर्द, चोट लगने, सूजन, घाव एवं त्वचा संबंधी समस्याओं से होने वाले दर्द में एलोवेरा का गूदा, हल्दी के साथ हल्का गर्म करके बांधना फायदेमंद होता है
सरसों का तेल शारीरिक दर्द, घुटनों के दर्द, सर्दी से होने वाले दर्द में बेहद लाभकारी है। सिर्फ इसकी मालिश करने से दर्द में आराम होता है और त्वचा में गर्माहट पैदा होती है।
दांत व मसूड़ों के दर्द, सूजन आदि में लौंग काफी लाभदायक है। दर्द वाली जगह पर लौंग के तेल में भीगा रूई का फोहा रखने से दर्द से छुटकारा मिलता है
☯️
Comments
Post a Comment