Mouth Ulcers

*मुँह के छाले*



gharkedoctor
Mouth Ulcers

       मुंह के अंदर जीभ या दांतों से चोट लगने से छाले हो सकते हैं। वायरस, बैक्टीरिया या फंगल संक्रमण से भी, मुंह में छाले हो सकते हैं। और खाने की वस्तुओं से एलर्जी के कारण भी छाले हो सकते है।

*कुछ घरेलू उपायों से मुंह के छालों से बच सकते हैं व छुटकारा पा सकते हैं*




मुंह में छाले होने पर, एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा मिला लेइस पानी से दिन में कई बार कुल्‍ला करें। छालों में होने वाला दर्द ठीक हो जायेगा।



*आलू बुखारे के रस को मुंह में भर कर, 2-3 मिनट तक कुल्‍ला करें फिर रूई के टुकड़े को , आलू बुखारे के रस में डूबाकर, छालों पर लगाएं। बहुत अच्छा आराम मिलेगा*




फिटकरी को होंठ के अंदर छालो पर, दिन में दो बार लगाएं। ध्‍यान रहे कि , फिटकरी लगाने से कुछ समय के लिए जलन हो सकती है पर फिर राहत मिलेगी




*एक प्रयोग किया हुआ टी बैग लें और उसे कई मिनट तक छाले पर लगाएं इस का टैनिक एसिड छालों के दर्द से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है*



छालों को सूखाने के लिए, गुनगुने पानी में एक चम्‍मच नमक मिलाकर, दिन में कई बार कुल्‍ला करें


*छोटी इलायची के बीज और कत्‍था को बारीक पीस कर पाउडर बना कर छालों पर लगाएं। इस से, मुंह में लार बनेगी उससे मुंह की गंदगी समाप्त होकर, मुंह के छाले समाप्‍त हो जाएंगे*




नीम की पत्तियां एंटीसेप्टिक होती है, पत्तियों को दिन में , तीन से चार बार चबाने से, मुंह के छालों में लाभ मिलता है। नीम की पत्तियों को पानी में उबाल ले दिन में कई बार इस पानी से कुल्‍ला करने से , मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं या थोड़ी-सी नीम की पत्तियों को पीसकर, मुंह के छालों पर लगाने से छालों में होने वाले दर्द से आराम मिलता हैं।




*थोड़ी सी हल्‍दी को पानी में उबालें। इस पानी से नित्य सुबह - शाम गरारे करने से, मुंह के छालों और दर्द में आराम मिलता है*

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner