Hernia
*हर्निया*
| Ayurvedboss |
जिस आदमी को हर्निया रोग हो वह चल फिर नहीं सकता है ढंग से सो नहीं सकता है सांस लेने में दिक्कत है उस के लिए ये योग
*यह योग बंग संहिता में नागर पाक औषधि के नाम से लिखा है*
*एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंठ पाउडर डालकर उबालना है जब वह आधा गिलास रह जाए छानकर ठंडा होने पर उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर सुबह-शाम पीना है कैसा भी हर्निया हो जड़ से ठीक हो जाएगा जीवन में दोबारा नहीं होगा।
*1 किलो सौंठ का पाउडर खत्म जब होने पर हर्निया बिल्कुल ठीक हो जाएगा ऐसा माना जाता है*
जिसको हर्निया का ऑपरेशन हो चुका है उसके बाद फिर दोबारा हर्निया हो गया हो वह भी इस सिद्ध योग को प्रयोग कर सकता है।
*आप ध्यान से पढ़े और उपयोग में लें*।
*200 ग्राम सौंठ का पाउडर कपडछान किया हुआ
ढाई सौ ग्राम देशी गाय का शुद्ध घी
मिट्टी के बर्तन में या लोहे की कढ़ाई में डालकर दोनों को धीमी आंच पर गर्म करें उसमें झाग आएंगे जब झाग आने बंद हो जाए चूल्हे से उतार लें, ठंडा होने पर कांच की बरनी में भरकर रखें।
*रोगी को एक बार मे 25 ग्राम दवा मिट्टी के घड़े के आधा गिलास ठंडे पानी घोलकर खड़े खड़े पीना है*
, इसी मात्रा में यह हर आधे घंटे बाद पीते रहना है। जब तक दवा खत्म ना हो जाए ,रोगी को कम से कम 30 बार दस्त लगेंगे
*ज्याद बार लग जाए तो बहुत अच्छा है, इसके सेवन के बाद कमजोरी आ जाती है घुटनो में दर्द हो सकता है घबराना नही*
*एक ही दिन में किसी प्रकार का हर्निया हो इस प्रयोग से लाभ अवश्य होता है।
*इसके बाद 1 किलो सौंठ वाला प्रयोग आपको करना है*।
*जिस दिन यह है प्रयोग करो उसे दिन आपको घर ही रहना है। मिट्टी के घड़े का ठंडा पानी का ही पीना है
*ध्यान रहे गर्म पानी नहीं पीना है नहीं तो आपको 50 से 60 दस्त लग जाएंगे और बहुत कमजोरी आ जाएगी*
*आप अपने चिकित्सक की सलाह से ही प्रयोग करें।*
☯️
Comments
Post a Comment