Fine lines on face
*चेहरे पर झाई तथा झुर्रिया*ं
उम्र के कारण या चिंता परेशानी और धूप में घूमने से चेहरे की रंगत बिगड़ने लगती है
इस से छुटकारा पाने के लिए कुछ साधारण घरेलू तरीके
चेहरे पर झाइयां और झुर्रियां होने पर सुहागे को चंदन के साथ पीसकर लेप लगाना चाहिए इस से झाइयां के साथ साथ मुंहासे भी समाप्त हो जाते हैं.
चेहरे पर लाल टमाटर का रस मलने से चेहरे की झाईं एवं झुर्रियां खत्म हो जाती हैं.
आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाने पर कच्चे आलू का रस लगाएं या कच्चा आलू काटकर आंखों के घेरे पर रगडने से आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाएगा एवं त्वचा निखर जाएगी.
पानी (Water)– सबसे आसान और लाभकारी उपाय है दिन की शुरुआत 2 गिलास पानी से करें। हर एक घंटे पर पानी पीने का नियम बनाएं। इस तरह एक दिन में 10 से 12 गिलास पानी जरूर पीयें। पानी से त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है और झुर्रियां नहीं पड़तीं।
जैतून का तेल (Olive Oil) चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है। इसकी मालिश भी चेहरे में चमक लाती है। रंग निखरता है और झुर्रीयां कम होती हैं
मलाई और शहद मिलकर चेहरे की मालिश करें। 10 मिनट बाद चेहरा धो दें। झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा और चेहरे दमक उठेगा
बादाम का तेल भी झुर्रियां हटाने में कारगर है। रोज रात में बादाम के तेल से चेहरे की मसाज करें। इस तेल से आँखों के काले घेरे भी कम हो जाते हैं।
चेहरे पर शहद लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें और इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें। इन सबके बाद चेहरे पर बर्फ के टुकड़े मलने से झुर्रियां काफी हद तक कम हो जाती हैं.
☯️
Comments
Post a Comment