Basil TULSI
*तुलसी के गुण*
तुलसी के पत्तों में एंटी ऑक्सीडेंट होते है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी कि इम्यून सिस्टम को मजजूब करते हैं।
यदि सर्दी या फिर हल्का बुखार हो गया हो तो मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को पानी में डालकर चाय बना कर पी ले।
इससे आपको सर्दी व हल्के बुखार में फायदा होगा।
जिन लोगों को सांस की दुर्गंध की समस्या होती है उन्हें रोजाना सुबह उठकर तुलसी के कुछ पत्तों को मुंह में रखना चाहिए, चबाना नहीं है ऐसा करने से सांस की दुर्गंध धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
. यदि कहीं चोट लग जाए तो तुलसी के पत्तों को फिटकरी के साथ मिलाकर, घाव पर लगा सकते हैं, ऐसा करने से चोट व घाव जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी।
. यदि दस्त हो गए हैं तो तुलसी के पत्तों को जीरे के साथ मिलाएं और पीस लें। अब इस मिश्रण को दिनभर में 3-4 बार चाटते रहें। ऐसा करने से दस्त बंद होने में फायदा मिलेगा।
☯️
Comments
Post a Comment