Alum (Fitkari)

*फिटकरी*


gharkedoctor
Alum    Fitkari


फिटकरी  का सब घरों में प्रयोग होती है।  यह संकोचक अर्थात सिकुड़न पैदा करने वाली होती है| फिटकरी  बहुत गुणकारी होते हैं|


*यदि चोट या खरोंच लगकर घाव हो गया हो और उससे खून बह रहा हो तो घाव को फिटकरी के पानी से धोएं तथा घाव पर फिटकरी का चूरा भुरकने से खून बहना बंद हो जाता है।*

आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी को शहद में मिलाकर  चाटने से दमा और खांसी से राहत मिलती है 

 *फिटकरी को गर्म तवे पर सेंक कर फुला ले उसे 1-1 ग्राम की मात्रा मे सुबह-शाम पानी के साथ लेने से खून की उलटी बंद हो जाती है*

 प्रतिदिन दोनों समय फिटकरी को गर्म पानी में घोलकर कुल्ला करें, इससे दांतों के कीड़े तथा मुँह की दुर्गंध ख़त्म हो जाती है।

*एक लीटर पानी में 10 ग्राम फिटकरी का चूर्ण घोल लें। इस घोल से प्रतिदिन सिर धोने से जुएं खत्म हो जाती हैं* 

 फिटकरी के चूर्ण में उस की आधी मात्रा में सेंधा नमक  व कुछ बूंदें सरसों का तेल मिलाकर मंजन बना ले  प्रतिदिन प्रयोग से दाँतो के दर्द में आराम मिलता है व दांत मोतियों के तरह चमकदार बन जाते हैं

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner