Weight gain

*शरीर का वजन बढ़ाना*



gharkedoctor
Weight gain

पतला होना भी अभिशाप जैसा है लोग पतले व्यक्ति को कमजोर समझते हैं जबकि यह जरूरी नहीं पतलापन दूर करके
शरीर का वजन बढाने के कुछ उपाय

*एक चम्मच शहद को दूध में मिलाकर पीने से शरीर का वज़न बढ़ता है,  ध्यान रहे चीनी  का प्रयोग नहीं करना है*

दूध में दो छुहारे उबाल कर खाने से  शरीर में मांस बढ़ता है, रक्त बनता है और शरीर का वज़न बढ़ता है।

*एक कांच के गिलास में , पांच / छ  मुन्नका बीज निकालकर डाल दें और ऊपर से उसमें पानी भर दे इसमें एक नींबू निचोड़कर रात को ढ़क कर रख दें। सुबह खाली पेट,  मुन्नके खाकर ऊपर से इसी पानी को पी लें। वज़न में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी करीब 40/45 दिनों बाद*

अच्छी सेहत पाने के लिए ये साधारण से उपाय करें

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner