Weakness
*थकान, ताकत, उत्साह मे कमी अगर आपको ये समस्याएं हैं तो इसे जरूर आजमाएं।*
*एक इंच दालचीनी का टुकड़ा, दो तेज पत्ते, और दो लौंग लें और इन्हें दो कप पानी में उबालें जब पानी एक कप रह जाए। तो इसे रोज रात को पिएं। इस प्रयोग को एक सप्ताह तक करें और इस दौरान आपको अंतर दिखाई देगा*
अगर आपको फर्क महसूस हो तो इस प्रयोग को नियमित रूप से कर सकते हैं।
इससे डायबिटीज नियंत्रित रहेगी, बढ़ा हुआ पेट भी आकार में आ जाएगा, श्वासं रोग, पित्त भी कम होगा, और त्वचा की रंगत में भी निखार आएगा
बीज निकालकर खजूर को सेंक कर पाउडर बना लें। इस पाउडर का एक चम्मच रोज एक कप दूध में मिलाकर पिएं। इससे थकान, कमजोरी दूर होकर उत्साह बढ़ेगा।
☯️
Comments
Post a Comment