Rice Starch

*चावल का पानी ( मांड)*




चावल का मांड सेहत के लिए बहुत  गुणकारी है। यह कैंसर, हृदय, लयूकोरिया जैसे अनेक रोगों से बचाव करता है और चेहरे और बालों सुंदरता को भी निखार देता है 
  इसको बेकार समझ कर फेंक देते हैं फायदे जानिए  हर रोज़ ही उपयोग में लाएंगे


चावल का पानी मांड  तुरंत एनर्जी देने में मदद करता है। चावलों का पानी पीने से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है और एनर्जी मिलती है। इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट की उच्च मात्रा के कारण यह शरीर को तुरंत एनर्जी देता है।

 चावल का मांड पीने से खाना पचाने में आसानी होती है।
 
जिन बच्चों को दूध पचता नहीं, दूध पीते ही  दस्त हो जाते हैं, ऐसे में बच्चों को दूध बंद कर के चावलों का पानी दिया जाता है। इसमें बच्चों को बहुत आराम मिलता है।

आप कॉटन को चावल के पानी में डुबाकर इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रखें, और फिर धो लीजिये आप के चेहरे पर जबरदस्त निखार आएगा

चावल के पानी पीने से दिमागी विकास और शरीर शक्तिशाली होता है। साथ में यह भूलने के रोग को रोकने में मदद करता है।


चावल का पानी  सोडियम में कम होने के कारण हाई ब्लड प्रेशर और हाईपरटेंशन से पीड़ि‍त लोगों के लिए गुणकारी आहार  माना जाता है।


ऐसा माना जाता है
चावल का पानी पीने से कैंसर जैसी भंयकर बीमारी से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
 

 चावल के पानी से बालों को धोने से बाल घने और चमकदार बन जाते हैं चावल के पानी को अपने बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर दूध या दही से धो लें। बालों का निखार कई गुणा बढ़ जायेगा।

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner