HEEEL Pain
*एड़ी के दर्द*
कई बार पांव की ऐड़ी में ऐसा दर्द होता है की वो बहुत परेशान करता है कितनी भी दवा ले लो दर्द नहीं जाता
ऐसी हालत में हम ये साधारण सा उपाए बतला रहे हैं काम में लें आप को पहली बार में ही आराम आ जाएगा
आक पौधे के फूल लेकर पानी में खूब उबालें और जब भाप उठने लगे तो उसकी भाप से एड़ियो को खूब सेंके।
अच्छी तरह सेंकने के बाद उन्ही फूलों को गर्म -गर्म (सहने योग्य) ऐड़ी पर बांध कर सो जाये और सुबह खोल देवे।
ऐसा करने से कुछ ही दिनों में ऐड़ी के दर्द में आराम और छुटकारा मिल जाएगा
☯️
Comments
Post a Comment