Ear Problem

*कान का दर्द*



कान में दर्द के लिए कुछ घरेलू उपाय है जो आप को कान के दर्द से छुटकारा दिलाएंगे


.* अदरक लहसुन मूली का रस निकाल करके गुनगुना  दो दो बूंद कान में डालें फुंसी ठीक होगी तो ठीक हो जाएगी।

* कान में कीडा गया हो या इंफेक्शन या घाव हो तो पुदीने का रस  दो तीन बूंद दिन में दो बार डालें ठीक हो जाता है प्याज का रस भी गुनगुना डालने से आराम आ जाएगा
*  ध्यान रहे पानी से दूर रहें

* एक कप गुनगुने पानी में चौथाई चम्मच फिटकरी मिलाकर कान धोएं पानी भीतर न जाने पाए कान का बहना ठीक हो जाता है

* अदरक के रस में नमक एवं शहद मिला कर, गुनगुना कर, कानों मेंडालने से कान के दर्द में आराम आता है।

* मूली का रस, शहद, सरसों का तेल, बराबर मात्रा में मिला कर, दो-तीन बूंद कान में सुबह-शाम डालने से बहरेपन में आराम आता है।

* तुलसी के पत्तों का रस गुनगुना कर दो-दो बूंद प्रातः- सायं डालने से कान के दर्द में राहत मिलती है और बहरापन भी ठीक होता  है।


☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner