Cholesterol

*कोलेस्ट्रॉल*




 *कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना*

      *हृदय रोग का होना* आमतौर पर बंशानुगत रोग है. फिर भी खानपान की गलतियों के कारण किसी को भी हो सकता है.।
कोलेस्ट्रॉल का होना जरूरी है. किन्तु सामान्य से अधिक हो तो हानिकार हैं।

व्यक्ति के भोजन 30 का प्रतिशत तक का भाग कोलेस्ट्रॉल ही है।

*कोलेस्ट्रोल को कम करने के कुछ  उपचार*

- कच्ची लहसुन रोज सुबह खाली पेट खाने से कोलेस्ट्रोल कम होता है।

- रोज 50 ग्राम कच्चा ग्वारपाठा खाली पेट खाने से खून में कोलेस्ट्रोल कम हो जाता है।

- अंकुरित दालें भी कोलस्ट्रॉल को व्यवस्थित रखने में सहायक है

- लहसुन, प्याज, के रस  का सेवन करें

- नींबू, आंवला  प्रतिदिन लें
- - दूध म दालचीनी डाल के पिए, कोलेस्ट्रोल , कंट्रोल होगा। 

. योगासन  करें जिस में प्राणायाम भी हो हल्के व्यायाम, खेलना, तैरना, पैदल चलना शामिल हो

. अनाज व तले पदार्थों की जगह फलों  व
. हरी सब्जियां  का उपयोग ज्यादा कऱे
आप बिमारी से बचे रहेंगे

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner