Aloevera

*एलोवेरा*




gharkedoctor
 Ayurvedboss

घाव और चोट में एलोवेरा  
बहुत लाभदायक है जहां एलोपैथी  में चीरफाड़ और बहुत लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है एलोवेरा उसे बहुत आसानी से ठीक कर देता है

फोड़ा ठीक से पक न रहा हो तो एलोवेरा के गूदे में थोड़ा सज्जीक्षार और हरड़ चूर्ण मिलाकर घाव पर बांधें। इससे फोड़ा जल्दी पक कर फूट जाता है।
घृतकुमारी  एलोवेरा के पत्ते को एक ओर से छील लें। इस पर थोड़ा हरड़ का चूर्ण बुरक कर हल्‍का गर्म कर लें। इसे गांठ पर बांधें। इससे गांठों की सूजन दूर होगी। 

 **स्त्रियों के स्तन में गांठ* पड़ गई हो या सूजन हो* गई हो तो एलोवेरा की जड़ का पेस्‍ट बना लें। इसमें थोड़ा हरड़ चूर्ण मिलाकर गर्म करके बांधने से लाभ होता है। इसे दिन में 2-3 बार बदलना चाहिए।*

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner