Daad Khaaj

*दाद-खाज*

 Ayurvedboss


त्वचा से जुड़ी बीमारियां  कई बार गंभीर समस्या बन जाती है जैसे एक्जीमा या दाद पर होने वाली खुजली और जलन जीना दुश्वार कर देती है

*दाद पर अनार के पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है!*
  *दाद को खुजला कर दिन में चार बार नींबू का रस लगाने से  भी दाद ठीक हो जाते हैं! निम्बू के रस को केले के साथ मसल कर भी लगा सकते हैं*

 चर्म रोग में रोज बथुआ उबालकर इसका रस पीएं और सब्जी खाएं!दाद खाज खुजली में लाभदायक है*


  *कच्चे आलू का रस पीएं इससे दाद ठीक हो जाते हैं!*

नींबू के रस में सूखे सिंघाड़े को घिस कर लगाएं!  कुछ दिन  इसे लगाने से दाद ठीक हो जाता है!* 

  *हल्दी का लेप  दिन में तीन चार बार व रात में सोते समय करते रहने से दाद ठीक हो जाता है!* 

 *दाद  पर गर्म पानी में अजवाइन पीसकर लेप करने सेें एक सप्ताह में आराम आजाएगा लेप करने से पहले  जख्म कोअजवाइन के पानी से धोले

 *नीम के पत्ती को दही के साथ पीसकर लगाने से दाद जड़ से साफ हो जाते है!*

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner