Ribs Pain

*

*पसलियों में दर्द -*


पसलियों में दर्द बहुत ही बैचेन करने वाली बिमारी है यह चैन से न  सोने  देती है ना ही चैन से बैठने देती है 
कुछ इलाज बता रहा  हूं आजमाएं   लाभ होगा
* *गेहूं की रोटी एक तरफ सेंक कर दूसरी ओर कच्‍ची रखें। फिर कच्‍चे भाग पर सरसों का गर्म तेल मल कर दर्द वाले स्‍थान पर बांध दें। इससे रोगी को बहुत आराम मिलेगा*

 चूना व शहद मिलाकर लेप करने से भी पसलियों के दर्द में आराम मिलता है।

 *एक ग्‍लास पानी में 2 चम्‍मच जीरा डालकर गरम करें। फिर इस गरम पानी में साफ कपड़ा भिगोकर अच्‍छी तरह निचोड़ें और उसकी भाप से सेंक करें। रोगी को जल्‍दी ही आराम मिलेगा*

 राई  को महीन पीस कर गर्म करके दर्द वाले स्‍थान पर लेप करें। आराम मिलेगा।

  *दूध में  छोटी इलायची व चुटकी भर हल्‍दी डालकर रात में सोते समय गर्मागर्म पिएं। आराम मिलेगा*

 100 ग्राम दानामेथी  हल्‍का सेक ले और इसमे चौथाई भाग काला नमक मिला कर सुबह शाम एक – एक चम्‍मच खाएं। 15/20 दिन खाने से आराम मिलेगा।

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner