Pet dard
*पेट दर्द*
पेट दर्द एक ऐसी बिमारी है जो किसी को भी खान पान की जरा सी भूल चूक से हो जाती है
इसके उपचार के लिए आप की रसोई में बहुत कुछ है
*छोटी हरड़ को घी में भूनकर, पीसकर चूर्ण बना लें। यह चूर्ण गरम पानी से लें पेट से गैस बाहर आ कर पेट दर्द ठीक हो जाएगा*
1 चम्मच जीरे और धागे वाली मिश्री को पीसकर सादा पानी लें, पेट दर्द में आराम आ जाएगा *
*सौंफ पेट के लिए राम बाण है पेट की छोटी मोटी बिमारियां सोफ के सेंवन से मिट जाती है*
*सोफ के साथ सेंधा नमक समान मात्रा में मिलाकर, खाने से पेट का दर्द मिट जाता है।*
1 चम्मच तुलसी के रस में 1/2 चम्मच अदरक का रस गरम करके पीने से पेट का दर्द मिट जाता है।
*मूली के रस में काली मिर्च और 1 चुटकी नमक मिलाकर सेवन करने से पेट का दर्द, अफारा मिट जाता है।*
थोड़ी हींग घिसकर नाभि पर लगाने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
*1 चम्मच अजवायन, 1 चुटकी हींग पाउडर और 2 चुटकी काला नमक गरम पानी से पी लें, पेट दर्द से छुटकारा मिल जाएगा*
☯️
Comments
Post a Comment