face pack

 

face pack

आयुर्वेदिक फेस पैक्स


 Ayurvedboss


केसर और शहद का फेस पैक

केसर और शहद स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं। कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केसर और शहद का इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए आप केसर और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा का रूखापन दूर होता है। वहीं, केसर के इस्तेमाल से त्वचा चमकदार बनती है। चेहरे पर प्राकृतिक निखार पाने के लिए आप केसर और शहद का फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच शहद में एक चम्मच केसर डालकर मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाकर, 20 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद, पानी से चेहरे को धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी स्किन पर नैचुरल ग्लो आएगा।  

 

दही और बेसन

दही और बेसन  के फेस पैक से स्किन को हुआ डैमेज कम होता है और स्किन रिपेयर होती है सो अलग. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन लेकर उसमें आधा चम्मच हल्दी और जरूरत के अनुसार दही मिलाकर फेस पैक बना लें. चेहरे पर 25 मिनट इस फेस पैक को लगाए रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर सकते हैं.

दही नींबू का फेस पैक

सबसे आसानी से तैयार हो जाने वाले फेस पैक्स में इसे शामिल किया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए दही और नींबू के रस की जरूरत होती है. एक्ने, सनबर्न, दाग धब्बे और ड्राई स्किन की दिक्कत दूर करने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दही में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें.

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी को उसके आयुर्वेदिक गुणों के लिए जाना जाता है और दादी-नानी तक अपने समय से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती रही हैं. इस फेस पैक को लगाने पर स्किन से एक्सेस ऑयल हटता है और त्वचा पर चमक जाती है. 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 25 मिनट लगाकर रखें और धोकर चेहरा साफ कर लें. इसमें हल्दी भी मिलाई जा सकती है.

एलोवेरा और शहद

एलोवेरा और शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देते हैं और त्वचा की इरिटेशन और ड्राइनेस को दूर करते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए बराबर मात्रा में शहद और एलोवेरा जैल को मिलाएं. आप ताजा एलोवेरा के गूदे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ करें.

चंदन और गुलाब जल का फेस पैक

त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चंदन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। चंदन से त्वचा को ठंडक मिलती है और चेहरे का निखार बढ़ता है। चंदन का इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम बनती है। आप चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए चंदन का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 25 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी त्वचा के दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा। 


health india,



 

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner